बिहार में एंबुलेंस ना मिलने के कारण बच्चे की मौत पर बोले चिराग पासवान || by Rama Deepak || LIVE IMAGE

बिहार में एंबुलेंस ना मिलने के कारण बच्चे की मौत पर बोले चिराग पासवान || by Rama Deepak || LIVE IMAGE

बिहार में एंबुलेंस ना मिलने के कारण बच्चे की मौत का वीडियो वायरल होने पर चिराग पासवान ने कहा कि – वह खुद बेहद शर्मिंदा है ,  खासतौर पर बिहार के परिपेक्ष में…. कि अब तक उनका सिस्टम उतना बेहतर नहीं हो पाया ….बिहार में विकास हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है | उसके लिए समीक्षा करनी होगी और नतीजों के लिए ईमानदार प्रयास करने होंगे , ताकि ऐसी शर्मनाक तस्वीरें दोबारा देखने को ना मिले|

चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी बिहार सरकार का हिस्सा नहीं है |


अगर वह बिहार सरकार का हिस्सा होती तो और मजबूती से नीतीश सरकार के सामने अपना पक्ष रख पाती | कोरोना के चलते अगर परिस्थितियां और अधिक बिगड़ती हैं तो शायद हमारे लिए उन्हें संभालना कठिन हो जाए |  लेकिन मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हमें उन पर विश्वास है | चिराग पासवान ने कहा कि वह लगातार लोगों से गुजारिश करेंगे कि वह घरों में रहे और ईश्वर ना करें कि कोई ऐसी स्थिति आए कि बिहार को और ज्यादा भयावह परिस्थिति का सामना करना पड़े |




 Rama Deepak
  M.A. Mass Communication

   M.A. Hindi 

P-2 Biography of N.T. Rama Rao हिंदी /Hindi #Political_Career | #TIRUPATI_PRODUCTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *